नई दिल्ली, 06 दिसंबर। Aarya Season 3 : मशहूर वेबसीरीज में से एक वेब सीरीज ‘Aarya’ का तीसरा सीजन आने वाला है। साल 2020 में आई सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या का पहला सीजन आया था। जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज की टीम की जमकर तारीफ हुई थी। सस्पेंस क्राइम थ्रिलर इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन को फैमिली वुमन दिखाया गया है, जो अपने परिवार के लिए खुद की जान तक दाव पर लगा देती है।
सिकंदर खेर ने दी सीजन-3 की जानकारी
तीसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसकी जानकारी इस सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले सिकंदर खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। लोकप्रिय डिजिटल सिरीज में से एक, आर्या सीजन 3 के साथ वापस आ रहा है। सिकंदर खेर ने शोशल मीडिया पर वेब सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी के साथ कुछ तस्वीरें शयर करते हुए ‘आर्या सीजन थ्री’ की घोषणा की है।
शूट को लेकर काफी खुश हैं सिकंदर
इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर सिंकदर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “इस अविश्वसनीय टीम के साथ वापस आना अद्भुत है और मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। हमने नए सीजन के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है और अब तक मैंने जो कुछ भी पढ़ा है, मैं दर्शकों को एक रोमांचक नई राइड पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे द्वारा निभाए गए सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है। दौलत को पर्दे पर वापस लाने का इंतजार और नहीं कर सकता।”
इसके पिछले दो सीजन को क्रिटिक और दर्शकों दोनों की तरफ से ही शानदार रेटिंग दी गई थी। सुष्मिता सेन के साथ-साथ सिकंदर खेर इस वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका में थे। इस वेब सीरीज के लिए किरदारों को इस साल की शुरुआत में पुरस्कार भी मिले।आपको बता दें कि सिकंदर खेर को हाल ही में राज कुमार राव और हूमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें अमीर पिता की बिगड़ी संतान दिखाया गया है। जो साजिश के चलते मारा जाता है।