दुर्ग, 03 दिसंबर। Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साढ़े 3 लाख रुपये के साथ गायब हुए छात्र का पता चल गया है। दुर्ग पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर छात्र को मुंबई से बरामद कर लिया है। उसके पास बैग में 2,70,500 रुपये और 3 मोबाइल मिला है। छात्र के मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने अब चैन की सांस ली है।
दरअसल साढ़े 3 लाख रुपये के साथ नाबालिग के गायब होने की खबर ने दुर्ग पुलिस की नींदें उड़ा दी थी। 30 नवंबर को गायब हुए लड़के फानेश्वर साहू की बहन ने छावनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने भाई को माता-पिता के पास नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टैण्ड में छोड़ी थी। बालक के पास साढ़े 3 लाख रुपये कैश रखा था। बालक के घर नहीं पहुंचने पर पिता ने बेटी को फोन किया कि फानेश्वर घर नहीं पहुंचा है।
मामले में दुर्ग की छावनी थाना पुलिस ने छात्र के अपरहण का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। जिसके बाद छात्र का लोकेशन मुंबई मिला। लड़के के पास साढ़े 3 लाख रुपये थे, जानकारी के मुताबिक उसमें से उसने 80 हजार रुपये दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और पार्टी करने में उड़ा दिये। फिलहाल छावनी पुलिस लड़के को वापस लेकर आ रही है।