CG Power Generation Company : संजीव कटियार बने पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी

रायपुर, 01 दिसंबर। CG Power Generation Company : छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार होंगे। वो एनके बिजौरा की जगह लेंगे। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। जेनरेशन कंपनी के एमडी रहे बिजौरा चीफ इंजिनियर से डायरेक्टर बने थे और फिर एमडी के रूप में अपनी सेवाएं दी।

उनके स्थान पर राज्य सरकार ने कोरबा पश्चिम एचटीपीएस के ईडी संजीव कुमार कटियार को एमडी बनाया है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के एक साल तक के लिए (CG Power Generation Company) की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *