Sainik School Admission 2023 : सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

रायपुर, 29 नवंबर। Sainik School Admission 2023 : प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा का मोड OMR शीट पर आधारित होगा। परीक्षा प्रणाली बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। परीक्षा देश के 180 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। एजेंसी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आवेदक www.aissee.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर की शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।

कक्षा 6 और 9 में देश के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित है। सैनिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित आवासीय शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी। रक्षा मंत्रालय द्वारा एमओडी के माध्यम से प्रमाणित एनजीओ, निजी और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 18 नए सैनिक स्कूलों को खोला जाएगा, जिसमें पार्टनरशिप के तहत शिक्षा दी जाएगी।

आयु सीमा

चयनित नये सैनिक स्कूलों में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 में दाखिला के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी को प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदक शुल्क

सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमेलियर), रक्षा, पूर्व सैनिक वर्ग के लिए परीक्षा फीस 650 रूपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा फीस 500 रूपये निर्धारित है।

उल्लेखनीय है कि प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा का मोड OMR शीट पर आधारित होगा। परीक्षा प्रणाली बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। परीक्षा देश के 180 शहरों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में बालिका अभ्यर्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा।

कामधेनु विवि में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आज से

दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में मंगलवार 29 नवंबर से बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों ने पीईटी की परीक्षा दी है या (भौतिक एवं गणित एवं रसायन विज्ञान) विषय के साथ 12वीं की परीक्षा (10 2) में 50 प्रतिशतअंकों के साथ उत्तीर्ण हो, वो ही काउंसलिंग में आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र भी प्रवेश के लिए पात्र है। काउंसलिंग की प्रक्रिया 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।

रोजगार सह कौशल मेला कल

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 30 नवम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में रोजगार सह कौशल मेला होगा। इसमें निजी क्षेत्र के 15 प्रतिष्ठानों द्वारा 500 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इस दौरान शासन के स्व-रोजगारमूलक योजनाओं तथा कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी भी दी जाएगी। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि जिले के 21 वर्ष से 35 वर्ष तक वाले 10वीं उत्तीर्ण युवा इसमें शामिल हो सकते हैं।

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 1 से

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर- ढ्ढ) 2022 की परीक्षा 1 से 3 दिसंबर, 5 से 9 दिसंबर तथा 12 से 13 दिसम्बर तक ( कुल 10 दिन) और साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी एग्जामिनेशन-2022 परीक्षा 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 दिन) शहर के सरोना पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नं 70 सरोना के परीक्षा केन्द्र में होगी। परीक्षा के संचालन व्यवस्था किए जाने के लिए सहायक संचालक, कौशल विकास विभाग, केदार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *