भोपाल, 28 नवंबर। CM Shivraj Singh : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रात: 7 बजे अपने निवास से देवास जिले के विकास कार्यों की प्रगति एवं जनहितकारी योजनाओं के विषय में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश (CM Shivraj Singh) दिये। समीक्षा बैठक में देवास जिला प्रशासन और कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान को जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवास में चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर देवास ने जानकारी देते हुए कहा कि 2.50 लाख कनेक्शन का टारगेट है। काम तेजी से चल रहा है, लगभग 1.25 लाख पूरे हो चुके है, समय सीमा में पूरे करने के प्रयास है। सीएम शिवराज ने कहा कि जो शिकायतें आ रही हैं, उसका त्वरित समाधान (CM Shivraj Singh) हो।
यह देखें कि जो कनेक्शन दिए हैं क्या उनमें पानी आ रहा है या सिर्फ खानापूर्ति की गई है? हर घर जल योजनाओं का लोकार्पण अवश्य कराएं। रिस्टोरेशन का कार्य चेक करें। कहीं गड्ढे खुदे तो नहीं पड़े हैं। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति के संबंध में अधिकारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र में 9.50 आवास स्वीकृत हैं, जिसमें से 6 हज़ार मकान अब तक पूर्ण हो चुके हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
सीएम को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के विषय में जानकारी दी गई कि स्वीकृत 31 हज़ार में से मात्र 200 लोग के मकान बचे हैं। आवास प्लस में इस वित्तीय वर्ष में 16 हजार स्वीकृत, 6 हजार पूरे हो गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आवास प्लस में कुछ शिकायतें आ रही हैं, इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन अभियान अंतर्गत 700 शिविर लगाए (CM Shivraj Singh) गए।
इन शिविरों में स्वीकृत आवेदन के स्वीकृति पत्र बांटने की क्या योजना है?
मैं बधाई देता हूं जिले को। जनता के मन में संतुष्टि का प्रतिशत अच्छा है। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई देता हूं। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 662 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज हुए हैं। जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। 65 भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गई और 43 के दुकान-मकान तोड़े गये हैं। लगभग 40 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई है। सीएम शिवराज ने कहा कि करप्शन कोढ़ है, इसे पूरी तरह से खत्म करना है। जितनी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत है, उनकी मुझे पूरी रिपोर्ट चाहिए। मैं महिला अपराध के निराकरण के मामले में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री चौहान को आयुष्मान भारत के विषय में अवगत कराया गया कि विगत कुछ दिनों में 35 हज़ार हितग्राहियों को लाभ मिला है। जिले में 7.50 लाख कार्ड बने हैं। 44 अमृत सरोवर में काम पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके लोकार्पण की तैयारी करें, कुछ अमृत सरोवर के लोकार्पण कार्यक्रम में मैं आऊंगा। उन्होंने कहा कि हम लगभग 24 हज़ार करोड़ की सब्सिडी देते हैं। तब सस्ती बिजली लोगों को दे पा रहे हैं। बिजली की उपलब्धता के बारे में संतुष्टि का स्तर अच्छा है इसके लिए बधाई। बिजली आनंद पैदा करे, असंतोष का कारण न बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर के चलते जनता को कोई समस्या न हो, इसके लिए लोगों को अवेयर करें। बिजली की उपलब्धता और बिजली की समस्या के समाधान के मामले में देवास आइडियल हो सकता है।