Indian Railway : रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द कर दीं हमसफर एक्सप्रेस समेत ये 46 ट्रेनें

नई दिल्ली,26 नवंबर। Indian Railway : आगामी दिनों में पड़ने वाले कोहरे के मद्देनजर भारतीय रेलवे लगातार सतर्कता बरत रहा है। सर्दियों में कोहरे के चलते ट्रेनों के परिचालन में होने वाली दिक्कत को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन को नियंत्रित भी कर रहा है। 

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र से होकर चलने वाली 46 ट्रेनों को दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त करने का फैसला रेलवे द्वारा किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी कि रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण 01 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक गाड़ियों के आवृत्ति में कमी किया गया।

अलग-अलग तारीखों में यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 

> ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसम्बर, 2022, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसम्बर, 2022, 02,, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2022, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी तथा 06, 13, 20, 27 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी।

46 ट्रेनों को दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त

> गाड़ी संख्या 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 2022, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा 07, 14, 21, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2022, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09,11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2022, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09,11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2022, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 25036 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2022, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 2022, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी तथा 05, 12, 19, 26 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2022, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी तथा 06, 13, 20, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस (Indian Railway) 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2022, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी नंबर 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2022, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2022, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी तथा 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस (Indian Railway) 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2022, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2022, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी तथा 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2022, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08, 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसम्बर, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29  जनवरी तथा 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15053 छपरा-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस (Indian Railway) 04, 06, 07, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 24, 25, 27, 28, 31 दिसम्बर, 01, 03, 04, 07, 08, 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 जनवरी, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28 फरवरी तथा 01 मार्च,2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसम्बर, 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 29, 30 जनवरी तथा 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (Indian Railway) 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27, 30, 31 दिसम्बर, 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30, 31 जनवरी तथा 03, 04, 06, 07, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 24, 25, 27, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 05, 06, 07, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27, 28 दिसम्बर, 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 जनवरी तथा 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 05, 06, 07, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27, 28 दिसम्बर एवं 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 जनवरी तथा 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसम्बर एवं 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08, 15, 22 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसम्बर एवं 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08, 15, 22 फरवरी 2023 को निरस्त (Indian Railway) रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसम्बर एवं 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 जनवरी तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसम्बर एवं 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 जनवरी तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 दिसम्बर, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 जनवरी तथा 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 दिसम्बर, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 जनवरी तथा 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

 > गाड़ी संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 01, 04, 07, 08 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 दिसम्बर, 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 जनवरी तथा 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस 01, 04, 07, 08 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 दिसम्बर, 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 जनवरी तथा 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी तथा 05, 12, 19, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी तथा 05, 12, 19, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा 07, 14, 21, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसम्बर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसम्बर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 30 जनवरी तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 11109 वीरंगना लक्ष्मीबाई जं0-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 31 दिसम्बर, 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी तथा 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ जं.-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं0 एक्सप्रेस 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 31 दिसम्बर, 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी तथा 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 31 दिसम्बर, 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी तथा 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 31 दिसम्बर, 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी तथा 04, 05, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसम्बर, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ-दिल्ली़ एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Indian Railway) 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 06, 13, 20, 27 जनवरी तथा 03, 10, 17, 24 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

> ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी 2023 को निरस्त (Indian Railway) रहेगी।

> गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा 07, 14, 21, 28 फरवरी 2023 को निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *