Bank Closed : दिसंबर में 31 में से 13 दिन बैंक सेवा रहेगी बंद…लिस्ट देखकर करें प्लानिंग

नई दिल्ली, 25 नवंबर।Bank Closed : दिसंबर में भी अगर आपको कुछ जरूरी काम करना है तो उससे पहले ये जरुर जान लें कि इस महीने बैंक कितने दिनों के लिए बंद होने वाले हैं।

बता दें कि इस महीने बैंक 13 दिनों के लिए काम नहीं करेंगे। यानी 31 दिन में से 13 दिन के लिए बैंक की सेवा बंद रहेगी। रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एक बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है जिसमें पूरी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं किन दिनों बैंक की सेवा बंद रहेगी। 

आरबीआई की जारी की गई लिस्ट

रिजर्व बैंक रोज बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है, जिसमें बैंक से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई होती है।RBI ग्राहकों और कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है।

इस पूरी लिस्ट में सभी राज्यों के मुताबिक अलग-अलग दिन की छुट्टियां शामिल है। इसलिए अपने शहर के मुताबिक ही छुट्टी देखकर बैंक के काम जाने का प्लान बनाएं। हालांकि इस दौरान आप बैंकों का काम ऑनलाइन (Bank Closed) कर पाएंगे।

दिसंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट 2022

3 दिसंबर (शनिवार) – सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

4 दिसंबर (रविवार)- बैंक बंद- पूरे देश में

10 दिसंबर (शनिवार)- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

11 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

12 दिसंबर (सोमवार)- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

18 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

19 दिसंबर (सोमवार)- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

24 दिसंबर (शनिवार)- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

25 दिसंबर (रविवार) – अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

26 दिसंबर (सोमवार)- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

29 दिसंबर (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

30 दिसंबर (शुक्रवार) – यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

31 दिसंबर (शनिवार) – नये साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक (Bank Closed) बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *