CM in Surgi : छात्रा पूनम ने जताया आभार…You Made a School Even in Pandemic…सीएम ने दिया ये उत्तर

रायपुर, 22 नवंबर। CM in Surgi : मुख्यमंत्री विद्यार्थी पूनम साहू से पूछा जरा अपने स्कूल के बारे में बताए। पूनम साहू ने अंग्रेजी में उत्तर देकर जनसमूह को खुश कर दिया। पूनम ने सीएम बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा- You made a school even in pandemic….बोलने के आशय कि इस पैंडेमिक में भी आपने स्कूल बना दिया। उसी तरह यशवंत जंघेल ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में उत्तर दिए और जनसमूह को खुश कर दिया।

सीएम बघेल सभी छात्राओं की बात सुनने के बाद अपने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में बोले- आप मन सुनेव। बच्ची ह गितमीट गितमीट अंग्रेजी में तेजी ले बोलिस। कतका झन ल समझ आइस। फिर कहा कि देखिए कितना बढ़िया काम हो रहा है। हमारे बच्चों की अंग्रेजी कितनी अच्छी हो गई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव विधानसभा (CM in Surgi) के ग्राम सुरगी और ग्राम सुकुल दैहान में आम जनता से भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे। राजनांदगांव में जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात किए। बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ भेंट-मुलाकात कार्यकम की शुरुआत की।

सुरगी के किसानों ने किया 100 ट्रैक्टर पैरादान

उन्होंने कहा उम्मीद से अधिक संख्या में लोग सुनने आये हैं, आज आप सभी से मिलने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ आया हूँ। इससे पहले भी सुरगी आ चुका हूँ, दरी में बैठकर देर तक आपसे सुख-दुख की चर्चा हुई थी। आप लोगों के लिए कर्जमाफी की, राजीव गांधी किसान न्याय योजना लेकर आये। सरकार बनने के बाद किसानों के हितों में किये गए वादों को पूरा करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने 100 ट्रैक्टर पैरादान करने के लिए सुरगी के किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में यह सहभागिता अनुकरणीय है।

गांव में नियमित गाड़ी आती है। वहां से दवाई ले रहा हूँ। पैसा नहीं लगता। बच्चुराम ने कहा कि अच्छी योजना है। मुझे अब तक भूमिहीन योजना का लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इसे दिखवा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन जी बाल काटते हैं। ये भी इस योजना के पात्र हितग्राही हैं। लोहार हैं वो भी पात्र हैं। शीतला मंदिर में महाराज ने पूजा की, वो भी पात्र हैं। बस ये कि भूमि नहीं होना चाहिए।

पार्वती हर हफ्ते 50 क्विंटल बेचती हैं गोबर

इस बीच सोनिया साहू ने बताया कि हर हफ्ते गोबर बेच रही हूँ, पैसा एक साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के साथ आता है। कोटरभाठा की पार्वती ने बताया कि हफ्ता में 50 क्विंटल गोबर बेचती हूँ। मुख्यमंत्री ने आश्चर्य किया कि इतना। तब पार्वती ने ठीक किया, कहा किलो में। खाते में 8 हजार रुपये आया। संस्कार सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि 3 लाख रुपये कमा चुके हैं, सब बांट लिया। मैंने इस राशि से जनरल स्टोर खोल लिया। हम लोग मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं।इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, बिल्कुल इसकी व्यवस्था कराएंगे।

वर्मी कम्पोस्ट डालने वाले विदेशी राम निषाद ने बताया कि वे खेत में वर्मी कम्पोस्ट डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मी का बढ़िया लाभ है। अधिकारी इन्हें प्रोत्साहित करें। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभान्वित हितग्राही ओंकार प्रसाद बघेल ने बताया योजना का लाभ मिलने से बड़ी राहत मिली है। नियमित किश्त मिल रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास जमीन नहीं है। सेवाराम भोले ने कहा कि दो किश्त मिली है, हास्य से सेवाराम ने मुख्यमंत्री से कहा-मोर नाव ल याद रखहु सेवा राम बनभोले।

गैस के दाम बढ़े तो लकड़ी की ओर

मुख्यमंत्री को मनोज विश्वकर्मा (CM in Surgi) ने कहा कि मेरे पास 32 साल से आवास नहीं है। जिसपे मुख्यमंत्री ने पूछा कि तुम तो युवा दिख रहे हो, उम्र क्या है। मनोज ने कहा 32 साल। मेरे परिवार में 4 सदस्य हैं। 28 किलो चावल मिलता है। कमलेश्वरी ने कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है, पहले गैस लिया तो राहत थी, अब दाम बढ़ गए हैं तो फिर लकड़ी की ओर जाना पड़ता है।मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सब वस्तुओं के मूल्य केंद्र से तय होते हैं। हमने यह देखा कि सभी सदस्यों की जरूरत के अनुरूप राशन मिले। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां इतना सस्ता राशन है। हम लोग आपकी झोली में राशि डालने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *