Wedding : दुल्हन बनने वाली हैं ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia, कौन हैं दूल्हे राजा?

मुंबई, 19 नवंबर। Wedding : बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली हैं। जी हां, बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन तमन्ना भाटिया की शादी की चर्चा जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स हैं कि तमन्ना जल्द ही मुंबई के एक बिजनेसमैन संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं। आखिर सच क्या है? आइए जानते हैं।

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुतबाकि, तमन्ना भाटिया ने दुल्हन बनने की पूरी तैयारी कर ली है। एक्ट्रेस जल्द ही शादी रचाने वाली हैं। ऐसे में वो कोई भी न्यू प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं, क्योंकि वो जल्द ही शादी की तैयारियों में बिजी हो जाएंगी और उन्हें अपने लिए थोड़ा समय भी चाहिए।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तमन्ना ने बिजनेसमैन के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है और शादी के लिए हां भी कह दिया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है, लेकिन इनकार भी नहीं किया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि तमन्ना भाटिया जल्द ही अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं।

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया है। साउथ सिनेमा में भी तमन्ना का बड़ा नाम हैं। तमन्ना अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली भी है।

मन्ना भाटिया शादी

शादी पर बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोग शादी को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि जब सही टाइम होगा तब वो शादी कर लेंगी। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब तमन्ना की शागी को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले भी एक्ट्रेस की शादी की अफवाहें उड़ी थीं। लेकिन उन बातों में कोई सच्चाई नहीं थी। अब इस बार तमन्ना भाटिया शादी के बंधन में बंधती हैं या नहीं, ये आपको जल्द ही पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *