कोण्डासावली, 19 नवंबर। CRPF Action : छत्तीसगढ़ में तैनात CRPF के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। फोर्स को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने एक बड़ा IED प्लांट किया था लेकिन CRPF के जवानों ने उसे निष्क्रिय कर दिया, नहीं तो फिर से एक बड़ा हादसा हो सकता था।
231 वीं वाहिनी के जवान आज शनिवार को एरिया डोमीनेशन ड्यूटी पर कमलपोस्ट से कोण्डासावली की ओर निकले थे। कमलपोस्ट से लगभग 600 मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ के डॉग के ईशारे पर डॉग हैंडलर औऱ बीडीडीएस सक्वॉयड ने आसपास के इलाकों की सतर्कता से छानबीन की।
इसी दौरान उन्हें कुछ तार दिखाई दिया। जिसकी जांच करने पर वहां 10 किलो का जिंदा IED कमांड वायर मैकेनिज्म कन्टेनर नजर आया। जिसे टीम ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि इस शक्तिशाली IED से भारी तबाही मच सकती थी।
सीआरपीएफ ने अब तक 132 IED और 785 स्पाईक्स बरामद कर चुकी है। जिस इलाके में यह आईईडी बरामद की गई है, वह घोर नक्सल इलाका बताया जा रहा है। इस क्षेत्र में नक्सली लगातार फोर्स को निशाना बनाने का कई प्रयास कर चुके हैं। फिलहाल सीआरपीएफ (CRPF Action) की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।