रायपुर, 17 नवंबर। Ajay Sahay : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ, अभिनेता और समाज सेवी डॉ अजय सहाय को भगवान बिरसा मुंडा जंयती की पूर्व संध्या पर भोला पठार पर्रेगुड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में कांकेर के सांसद श्री मोहन मंडावी द्वारा “आदिवासी सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया।
ये सम्मान उन्हें बस्तर संभाग, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मानपुर , मोहला, कवर्धा एवम् छत्तीसगढ़ के कोने कोने में निवासरत आदिवासियों की दीर्घकालीन निःस्वार्थ सेवा के लिए दिया गया है।
विदित हो कि डॉ सहाय (Ajay Sahay) पिछले अड़तीस वर्षों से न सिर्फ पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों , बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों एवं समाज के कमज़ोर वर्गों को निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अपनी बहुमूल्य सेवाए प्रदान कर रहे हैं। दवाओं के साथ साथ वे चरण पादुकाऐं, सेनेटरी नेपकिंस, छतरियां, टिफिन बॉक्सेस, स्टेशनरी आइटम्स व जरूरत की विभिन्न सामग्रियां भी वितरित करते हैं।
डॉ. सहाय जागरूकता अभियानों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया और सार्थक सिनेमा के माध्यम से समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत हैं।