मुंबई, 13 नवंबर। Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्म जगत को कई शानदार फिल्में दी हैं। उनका सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान रहा है और वह अपनी मेहनत के बल पर संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं। अब तक कई कलाकारों की बायोपिक बनने की बात हो चुकी है, ऐसे में उनकी बायोपिक बनने की बात होना लाजिमी है। हालांकि मिथुन चक्रवर्ती नहीं चाहते हैं कि उनकी जिंदगी पर आधारित कोई फिल्म बने। उन्होंने खुद इसकी वजह भी बताई।
लिटिल चंपा में कई बातों का किया खुलासा
दरअसल टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप’ में डिस्को किंग एपिसोड में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते जैसे दिन उन्होंने देखे वैसे कोई और देखे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले शुरुआती दिनों के बारे में भी कई बातें बताते हुए यह भी खुलासा किया कि वह क्यों नहीं चाहते कि उनकी बायोपिक बने।
शो में बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं कभी नहीं चाहता कि कोई भी मेरे जीवन से गुजरे, हर किसी ने संघर्ष के दिन देखें हैं लेकिन मुझे मेरी त्वचा के रंग की वजह से अपमानित करने की कोशिश की गई। कई साल तक मेरी त्वचा की वजह से अपमान किया गया। मैंने कई ऐसे दिन देखे हैं जब मुझे खाली पेट सोना पड़ता था और खुद मैं सोने के लिए रोता था।
इसी के साथ अभिनेता मिथुन ने (Mithun Chakraborty) बताया कि ऐसे दिन भी होते थे जब उन्हें यह पता नहीं होता था कि अगला खाना क्या होगा और कहां सोयेंगे, इसके लिए भी सोचना पड़ता था। उन्होंने आगे कहा कि कई बार वह फुटपाथ पर भी सोए और यही वजह कि मिथुन चक्रवर्ती नहीं चाहते कि उनकी बायोपिक बने या उनकी जिंदगी पर आधारित कोई फिल्म बने, क्योंकि उनका कहना है कि यह किसी को प्रेरित नहीं करेगी बल्कि उन्हें मानसिक रूप से तोड़ देगी। इसके साथ ही उन्होंने सेट पर कहा कि सभी अपने सपनों को पूरा करने के लिए खूब प्रयास करें मैं कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है।