Airline Company: उड़ान से पहले Jet airways को झटका

नई दिल्ली, 12 नवंबर। Airline Company: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी Jet Airways तीन साल बाद एक बार फिर उड़ान की तैयारी में जुटी है। इस बीच, एयरलाइन को सितंबर तिमाही के नतीजों में तगड़ा नुकसान हुआ है। Jet Airways की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में 308.24 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 305.76 करोड़ रुपये का लॉस दर्ज किया था। इस लिहाज से घाटे में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

आय की डिटेल: (Airline Company:) चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में जेट एयरवेज की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 45.01 करोड़ रुपये से घटकर 13.52 करोड़ रुपये रह गई। सितंबर तिमाही में जेट एयरवेज का कुल खर्च भी बढ़कर 321.76 करोड़ रुपये हो गया।

आपको बता दें कि जेट एयरवेज का परिचालन तीन साल से अधिक से बंद है। कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान फ्रिट्स गठजोड़ एयरलाइन के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में उभरा था। पिछले साल जून में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने गठजोड़ की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी। हालांकि, जेट एयरवेज अबतक परिचालन शुरू नहीं कर पाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *