एंटरटेनमेंट डेस्क, 12 नवंबर। Kevin Conroy : हॉलीवुड एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में काम करने वाले को-स्टार डायने पर्सिंग ने दी है।
वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने भी इस खबर की पुष्टि (Kevin Conroy) करते हुए बताया है कि लम्बे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे केविन कॉनरॉय की मृत्यु हो गई है। बता दें कि केविन कॉनरॉय ने एनिमेटेड सीरीज में बैटमैन के किरदार को आवाज दी थी।
वार्नर ब्रदर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में मार्क हैमिल, जिन्होंने जोकर के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी, उन्होंने एक्टर के निधन पर शोक जाहिर किया है। मार्क हैमिल ने कहा, ‘ केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था। उनसे भाई की तरह बात करता था। वह भी मेरा बहुत ध्यान रखते थे।
उनके हर एक काम में उनकी सच्चाई नजर (Kevin Conroy) आती थी। जब मैं उन्हें काम करता देखता था या फिर उसने बात करता था, तब मेरे अंदर एक अलग ही जोश भर जाता था’। इसके अलावा बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज के राइटर पॉल दिनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।