नई दिल्ली, 4 नवंबर। Share Market : घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 114 अंकों की बढ़त के साथ 60950 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर वृहत बेंचमार्क निफ्टी 75 अंकों की उछाल के साथ 18127 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को मेटल सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई और मेटल इंडेक्स 4.21 फीसदी उछला। अदाणी एंटरप्राइजेस और वेदांता के शेयरों साढ़े छह फीसदी से अधिक की तेजी दिखी।
अदाणी इंटरप्राइजेस, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, (Share Market) जेएसडब्ल्यू स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सेशन में टॉप गेनर रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प डॉ. रेड्डी, सिप्ला, हिंन्दुस्तान यूनिलीवर और डिवी लैब्स के शेयर टॉप पांच लूजर शेयरों में शामिल रहे।