रायपुर, 30 अक्टूबर। World Radiography Day : छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संबंध छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे 8 नवंबर को मनाने जा रहे हैं। संतोष कुमार देवांगन प्रांतीय संयोजक के द्वारा आज मीटिंग आयोजित किया गया जिसमें रेडियोग्राफर एवं रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजिस्ट उपस्थित थे। उक्त मीटिंग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया है।
इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए आज 30 अक्टूबर (World Radiography Day) को रेडियो थेरेपी डिपार्टमेंट में बैठक आयोजित की गई। जहाँ कार्यक्रम के बारे में छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर संघ के अध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि यह कार्यक्रम रायपुर में ही सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
मुख्य रूप से अतिथि सत्कार, रेडिएशन सेफ्टी, टी. एल .डी. बैच ,रेडियोलॉजी विभाग एवं रेडियो थेरेपी विभाग के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ में रेडियोग्राफर, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन व एक्स रे ,सि.टी. ,एम .आर .आई. डी.एस.ए. कीमोथेरेपी, लीनियर,कोबाल्ट एवं अन्य मशीन से लाभ और उनसे निकलने वाली हानिकारक किरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दोपहर भोजन के पश्चात कवि सम्मेलन व अन्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। प्रांतीय संयोजक संतोष देवांगन ने आगे बताया की इस कार्यक्रम में विभाग से संबंधित नेतागण एवं अधिकारीगण की सम्मिलित होने की संभावना है।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय संयोजक संतोष देवांगन, रायपुर जिला अध्यक्ष दीनबंधु साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष महेश प्रधान, रायपुर जिला सचिव मिनेश निर्मलकर, नारी शक्ति संयोजक कुलेश्वरी एवं प्रदेश मिडिया प्रभारी देवेश्वर पटेल, लकेश बंजारे, नरेश खर्शन, डिसेंन बघेल इत्यादि सदस्य (World Radiography Day) उपस्थित रहे।