राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। Rajnandgaon : राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 18 लाख 58 हजार का तंबाकू और पान मसाला जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर पुलिस लगातार काले कारोबार करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वाहन आईसर से 1858000/- रुपये का तम्बाकु/पान मसाला जब्त किया है। इस मामले में चालक से पूछताछ जारी है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस (Rajnandgaon) राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।