नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। T20 World Cup 2022: भारतीय समयानुसार टॉस 1 बजे तो पहली गेंद डेढ़ बजे फेंकी जाएगी। बराबरी के इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा तनिक भारी लग रहा है तो उसकी एकमात्र वजह है शाहीन शाह अफरीदी। एमसीजी पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थी। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था।
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब टीम संयोजन है। पिछले कुछ समय से भारत को स्थिर टीम संयोजन नहीं मिल सका है। भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारने के लिए विशेषज्ञ विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाहर करना पड़ सकता है। बल्लेबाजी क्रम को शाहिन शाह अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ का भी सामना करना है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज अफरीदी को पावरप्ले में कैसे खेलते हैं, इससे ही मैच की दशा और दिशा तय होगी। बारिश होने पर रोहित टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। भारत के पास तीन विशेषज्ञ स्पिनर हैं लेकिन मौसम के हिसाब से उन्हें उतारने के बारे में फैसला लिया जाएगा। बारिश होने पर हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है जो बल्लेबाजी में भी कर लेते हैं। पाकिस्तान के पास तीन खब्बू बल्लेबाज शान मसूद, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह हैं लिहाजा रविचंद्रन अश्विन के खेलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इस मैच (T20 World Cup 2022:) पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं। स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं। कप्तान रोहित भी चाहते हैं कि पूरा मुकाबला खेला जाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमी टिकट लेकर आते हैं तो वे पूरे 40 ओवर का मैच देखना चाहते हैं। खिलाड़ी भी यही चाहते हैं।
एमसीजी पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावसकर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग में इस ‘हाई-प्रोफाइल’ मैच की चुनौती से निपटने के साथ आईसीसी खिताब के नौ साल के सूखे को खत्म करने की बात होगी। रोहित ने मुकाबले से पहले कहा, ‘यह सही है कि हमने नौ साल से आईसीसी ट्रोफी और इस स्तर के टूर्नामेंट में सफलता हासिल नहीं की है। बेशक, यह हमारे खिलाड़ियों के दिमाग में है।