Accident in Bilaspur : ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, पिता की मौत, बेटे-रिश्तेदार घायल

बिलासपुर20 अक्टूबर Accident in Bilaspur : तेज रफ्तार ट्रेलर ने यहां बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई। वहीं बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम भी कर दिया। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाईवे का है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के घुटेली निवासी रामकिशुन साहू किसान थे। वे सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। सेलर से वे अपने रिश्तेदार के यहां सेंदरी जाने के लिए निकल गए। उनके साथ उनका बेटा भास्कर साहू और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी बाइक में सवार थे।

तीनों दोपहर में सेंदरी (Accident in Bilaspur) से गांव जाने के लिए निकले थे। सेंदरी के को-आपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार रामकिशुन साहू को गंभीर चोटे आई। वहीं, बाइक चला रहे बेटे भास्कर और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर चोट लगने के कारण रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *