Agri Carnival : आज से 18 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल, बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान

रायपुर, 14 अक्टूबर। Agri Carnival : छत्तीसगढ़ में 14 से 18 अक्टूबर तक ‘अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल 2022’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस एग्री कार्निवाल में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों के निदेशक, कृषि वैज्ञानिक, कृषि उत्पाद निर्माता कंपनियों के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके साथ 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल 2022 का आयोजन (Agri Carnival) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की ओर से राज्य शासन के कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ बायोटेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस, नाबार्ड, कंसल्टेटिव ग्रुप ऑफ इंटरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), एनएबीएल और अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल 2022 का उद्घाटन समारोह 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। एग्री कार्निवल का समापन समारोह 18 अक्टूबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल के दौरान 16 अक्टूबर को आयोजित वृहद कृषक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य किया जा रहा है कार्यक्रम

पांच दिनों तक चलने वाले कृषि मड़ई में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि उपज निर्यात बढ़ावा देने के लिए क्रेता-विक्रता सम्मेलन, नवाचार स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर कार्यशाला, लघु वनोपज के प्रसंस्करण और निर्यात पर संगोष्ठी, जैव विविधता संरक्षण और कृषक प्रजातियों के पंजीयन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला, परीक्षण प्रयोगशालाओं की मान्यताओं के लिए एनएबीएल की ओर से प्रशिक्षण, फसल प्रजनन आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण आदि शामिल हैं।

राज्य के बीस हजार किसानों के शामिल होने की है आशंका

कृषि मड़ई में फसलों की नई किस्में, अधिक आय देने वाली वैकल्पिक फसलें, (Agri Carnival) नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक और जैविक कृषि, जैव उर्वरक और जैव कीटनाशक, पशु पालन, मछली पालन और चारा उत्पादन, समन्वित फसल पोषक तत्व, कीट और बीमारी प्रबंधन, मृदा उर्वरता और मृदा स्वास्थ्य, वर्षा जल प्रबंधन और भू-जल संवर्धन, संरक्षित खेती, उन्नतशील कृषि यंत्र प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की ओर से जानकारी दी जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवल में लगभग 20 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *