Raipur Court : रायपुर कोर्ट में पेश हुए IAS समीर विश्नोई

रायपुर, 13 अक्टूबर। Raipur Court : आईएएस समीर विश्नोई को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी ने कोर्ट में पेश किया। विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है। इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है।

ईडी की ओर से आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है। स्पेशल कोर्ट में थोड़ी देर में ही मामले की सुनवाई शुरू होगी। रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काफी गहमागहमी है।

फोर्थ फ्लोर पर ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट है, जहां आईएएस विश्नोई सहित बाकी दोनों आरोपियों को ले जाया गया है। बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी मौजूद हैं। वहीं सभी आरोपी सीआरपीएफ के सुरक्षा (Raipur Court) घेरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *