Construction Work : गुस्साए कलेक्टर सिन्हा, बोले- ये कैसी लापरवाही चल रही है ?

जांजगीर-चाम्पा, 10 अक्टूबर। Construction Work : जिले के विकास में अधोसंरचना के कार्यों को महत्वपूर्ण मानने वाले कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन कार्यों की न सिर्फ फ़ाइलो को निकलवाया है, अपितु समय-सीमा तय होने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने जिले के विकास में महत्वपूर्ण कार्यों का निर्माण स्थल पर जायजा भी लिया और कहा कि यह कैसी लापरवाही चल रही है, अभी तक काम पूरा क्यों नहीं हो पाया ? आप लोग बड़े अधिकारी है। आप लोग सुपरविजन नहीं करते क्या ? अब यह सब नहीं चलेगा। जल्दी ही गुणवत्ता के साथ काम पूरा करें।

ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल के काम से नाराज

कलेक्टर सिन्हा ने जिला पंचायत भवन के समीप निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन (Construction Work) का निरीक्षण किया। यहाँ जिला खनिज न्यास मद से लगभग 5 करोड़ की लागत राशि से वर्ष 2017-18 से निर्माणाधीन इस ऑडिटोरियम के समय सीमा में पूर्ण नहीं होने पर विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर नाराजगी जताते हुए इस वर्ष के अंत तक कार्य को पूर्ण कर आम नागरिको के लिए ऑडिटोरियम को शुभारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने जनता की सुविधाओं तथा जिला मुख्यालय के स्वरुप को परिवर्तित करने के लिए पूर्व में स्वीकृत किन्तु लम्बे समय से अपूर्ण योजनाओ की समीक्षा करते हुए ऑडिटोरियम निर्माण एवं इसमें लगे हुए सामग्रियों की गुणवत्ता से बिना समझौता किये कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा। 

इसके पश्चात् लम्बे समय से नगर में बन रहे स्वीमिंग पूल की जानकारी लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर से निर्माणाधीन कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने बताया की पूल के टाइल्स को बदलने का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद मशीनरी का परीक्षण कर इसे आम नागरिको के लिए शुरू कर दिया जायेगा।  कलेक्टर ने दोनों कार्यों को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण नही करने पर सम्बंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने की बात कही।

नगर पालिका अधिकारी को दिए निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल द्वारा निर्माणाधीन (Construction Work) स्वीमिंग पुल में अहाता निर्माण की आवश्यकता से कलेक्टर को अवगत कराने पर कलेक्टर ने पूर्ण प्रस्ताव विधिवत प्रस्तुत करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना के निर्माण को समयसीमा में पूर्ण करने पर जोर देते हुए कहा की आम नागरिको की सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यकता होने पर डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत की जा रही है, निर्माण एजेंसी का दायित्व है की वो जनता से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ज्योति पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्दन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *