Saksham Coaching Classes : सुकमा की नई पीढ़ी गढ़ रही उज्ज्वल भविष्य

सुकमा, 4 अक्टूबर। Saksham Coaching Classes : देश और समाज के प्रगति और विकास में अपना योगदान कर कुछ कर गुजरने की चाहत हर युवा में होती है। आज के इस प्रतियोगी दौर में हर युवा कि चाहत है कि वो दूसरों से दो कदम आगे रहे जिसके लिए वे निरंतर अथक प्रयास में जुटे रहते हैं।

प्रदेश के अंतिम छोर में घने जंगल, नदी, पहाड़ से घिरे सुकमा जिले के युवाओं में भी यह ललक है। कोई प्रशासनिक अधिकारी बन कर समाज को बेहतर करना चाहता है तो कोई डॉक्टर या इंजिनियर बन कर देश हित में अपना योगदान देना चाहता है। सुकमा में भी ऐसे युवाओं की बहुतायत है जो इन उच्च पदों पर काबिज (Saksham Coaching Classes) होकर अपना जीवन देश, प्रदेश और समाज के उत्थान में लगाना चाहते हैं।

सक्षम कोचिंग क्लासेस से तैयारी हुई आसान

जिले के युवाओं को शिक्षा का बेहतर माहौल मुहैया कराने और उनके प्रतिभा को तराशने एवं सही दिशा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र की शुरुआत की गई है। युवा शक्ति केंद्र में जिले के प्रतिभावान युवाओं के पढ़ने लिखने के लिए ग्रन्थालय और सक्षम कोचिंग क्लासेस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाई जा रही है। वर्तमान समय में सक्षम कोचिंग क्लासेस में राज्य लोक सेवा आयोग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कराई जा रही है।

जिसमें रोजाना सीजीपीएससी के विभिन्न विषयों के साथ ही नीट की तीन अलग बैच संचालित की जा रही है। सीजीपीएससी में जहां रोजाना 50-60 बच्चे आते हैं। वहीं नीट में प्रत्येक बैच में 40 बच्चे कोचिंग सुविधा का लाभ लेते हैं। पाठ्यक्रम के रिवीजन हेतु प्रत्येक रविवार को परीक्षा की तर्ज पर मॉक टेस्ट आयोजित किए जाते हैं। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र का अनुभव होने के साथ ही तैयारी का स्वआंकलन करने में सहायता होती है।

ममता, श्रीनू और अमृता का सहायक ग्रेड-3 में हुआ चयन

सक्षम कोचिंग क्लासेस में युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता कोचिंग, मार्गदर्शन और नोट्स के बदौलत जिले के तीन युवाओं का चयन सहायक ग्रेड-3 के पद पर हुआ है। रामाराम निवासी कु.ममता मण्डावी का चयन कोषालय सुकमा, सोयम श्रीनू निवासी मूलाकिसोली का चयन लोक निर्माण विभाग सुकमा और सोड़ीपारा निवासी कु.अमृता सोड़ी का चयन राजस्व विभाग सुकमा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर हुआ है।

ग्रन्थालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें है उपलब्ध

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केन्द्र में स्थापित ग्रन्थालय में विभिन्न विषयों की लगभग 8000 पुस्तकों के साथ ही कंप्युटर भी हैं जिससे छात्र किताबों से परे देश विदेश की जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं। ग्रन्थालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न विषयों की तैयारी करने के लिए पर्याप्त पुस्तकें जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

इसके साथ ही इन्जीनियरिंग, मेडिकल, नेट आदि की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ ही साहित्यिक, उपन्यास, दार्शनिक, अंकगणित सहित भिन्न प्रकार के पुस्तकों के साथ ही अखबार और महत्वपूर्ण मैगजीन्स जैसे कुरुक्षेत्र, योजना, घटना चक्र इत्यादि है जिससे ना केवल युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है बल्कि युवाओं में मूलभूत निर्माण में (Saksham Coaching Classes) सहायता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *