शोपियां, 2 अक्टूबर। Shopian Encounter : कश्मीर संभाग के जिला शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के बसकुचन इलाके में एनकाउंटर जारी है। पुलिस औऱ सुरक्षाबल के जवान मौके पर तैनात हैं। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बसकुचन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादी (Shopian Encounter) की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है। वह नौपोरा बसकुचन शोपियां का रहना वाला था और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पुलिस को उसके पास से हथियार और गोला बारूद एके 47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। वह कई आतंकी अपराधों में शामिल रहा था और हाल ही में एक मुठभेड़ से भाग निकला था।