नई दिल्ली, 30 सितंबर। GST Raid : जीएसटी अधिकारियों ने 15 बीमा कंपनियों, मध्यस्थों और बैंकों की 824 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। ये फर्जी चालान जारी कर टैक्स चोरी कर रहे थे।
मुंबई जोन के जीएसटी इंटेलिजेंस अधिकारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर कई शहरों में बीमा कंपनियों, मध्यस्थ इकाइयों/ब्रांडिंग कंपनियों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के परिसरों (GST Raid) की तलाशी ली।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि तलाशी के दौरान पता चला कि इन कंपनियों ने विपणन सेवाओं की आड़ में वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया। साथ ही, एक-दूसरे के साथ मिलकर फर्जी चालान भी बना रहे थे।
तलाशी के दौरान कई अन्य मामलों (GST Raid) का भी पता चला है। इन कंपनियों ने अब तक महज 217 करोड़ रुपये का कर भुगतान ही किया है। मामले में जांच चल रही है।