कोरबा, 20 सितंबर। Teacher Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की जिला स्तरीय ट्रांसफर लिस्ट लगातार जारी हो रही है। कोरबा से आज शिक्षक तबादला की एक बड़ी लिस्ट जारी हुई है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रभार वाले जिले में 180 के करीब शिक्षकों व कर्मचारियों के तबादले हुए हैं। इन सभी शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर नई जगह पर पोस्टिंग देना अनिवार्य है।
कोरबा कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात टी संवर्ग के 118 सहायक शिक्षक एलबी व एक भृत्य के तबादला आदेश जारी किए हैं। आदेश में अधिकतर स्वयं के व्यय पर तबादला चाहने वालों के तबादले किये गए है। प्रशासनिक आधार पर हुए तबादलों की संख्या कम है। तबादला आदेश मे स्प्ष्ट कर दिया गया है कि तबादले टी से टी संवर्ग मे किये गए है।
यदि टी से ई या ई से टी संवर्ग मे कोई तबादला आदेश जारी हो गया हो उसे शून्य माना जाएगा। साथ ही यह भी स्प्ष्ट कर दिया गया है कि यदि गलती से किसी परिवीक्षाधिन शिक्षक का तबादला आदेश जारी हो गया हो उसे भी शून्य माना जायेगा। नई पदस्थापना मे 15 दिनों में आमद नही देने पर अनुशासात्मक कार्यवाही (Teacher Transfer Breaking) की जाएगी।