रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा सावन के महीने में बाबाधाम दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा देते हुए अतिरिक्त अस्थाई कोच की व्यवस्था की।
ये सुविधा 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है। यह कोच 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर में 31 जुलाई से 11 अगस्त तक तथा 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग में 01 अगस्त से 12 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। इस अस्थायी अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से अधिक से अधिक दर्शनार्थियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।