Baghel ka Big Action : छात्र की शिकायत पर सीएम बघेल ने किया प्रिंसिपल को सस्पेंड

रायपुर, 18 सितंबर। Baghel ka Big Action : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए।

प्राचार्या के खिलाफ 12वीं की छात्रा हर्षिता यादव ने मुख्यमंत्री से शिकायत की और बताया कि प्राचार्या का व्यवहार बच्चों से ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी प्राचार्या पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज़्यादा लेती हैं।

1 महीने में दी 1100 नौकरियां

कोरोना काल में अनेक लोग बेरोजगार हो गए थे और कलेक्टर बालोद (Baghel ka Big Action) के जनदर्शन में बड़ी संख्या में बेरोजगारों के आवेदन आ रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के रोजगार सृजन के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया था। इसे देखते हुए कलेक्टर गौरव सिंह ने मेगा एंप्लॉयमेंट जेनरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके लिए उन्होंने 2 लिंक तैयार किए। इसमें प्रदेशभर के नियोक्ताओं और रोजगार चाहने वालों को आमंत्रित किया गया।

इसमें 35 कंपनियों ने हिस्सा लिया। साथ ही 2000 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। रोजगार के लिए उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया जो पहले कभी रोजगार में थे या जिनका कौशल संवर्धन हो चुका है इसमें कामयाबी मिली और 1 महीने के भीतर ही हुनरमंद 11 सौ लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियों में कोटक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार सृजन की इस पहल की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि नियोक्ताओं को कुशल हुनरमंद लोगों (Baghel ka Big Action) की जरूरत होती है और हुनरमंद लोगों को रोजगार की जरूरत होती है। इस तरह के मेगा प्लेसमेंट इनीशिएटिव से बड़ा फायदा मिलता है इसके लिए टीम बालोद को बहुत बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने जिजीविषा मिशन से प्लेसमेंट में आये युवाओं को बहुत बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *