रायपुर, 18 सितंबर। PWD Big Action : राज्य सरकार ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से पीडबल्यूडी के ईएनसी वीके भतपहरी को हटा दिया है। मुख्य अभियंता केके पीपरी को ईएनसी का प्रभार दिया गया है। वहीं भतपहरी को मंत्रालय में पीडबल्यूडी विभाग का ओएसडी बनाया गया है।
आपको बता दें भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को लगातार खस्ताहाल जर्जर सड़कों की शिकायतें मिल रही थी। आम जनता से मिल रही शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी (PWD Big Action) जताते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी।