Girdawari Work : कलेक्टर ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

रायपुर, 8 सितंबर। Girdawari Work : कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने खरोरा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 33 में मौके पर पहुंचकर गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित तहसीलदार के के साहू एवं हलके के पटवारी को उपलब्ध संरचनाओं का सही सही उल्लेख करने एवं सही रकबा एंट्री करने कहा। उन्होंने कहा की रकबा आदि को लेकर किसी भी प्रकार के शिकायत की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से गिरदावरी कार्य तथा फसलों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा में गिरदावरी कार्य पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी से ही वास्तविक स्थिति का पता चलता है कि कितने रकबे में फसल लगाई गई है तद अनुरूप धान खरीदी के लिए किसानों का (Girdawari Work) पंजीयन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *