नई दिल्ली, 02 सितम्बर। Apple: आईफोन यूजर वेबसाइट और ऐप्स में पासवर्ड यूज करके लॉगिन नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल (Apple) आजकल पासवर्ड सिस्टम को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी iPhones की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए ऐसा करना चाहती है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स काफी समय से पासवर्ड हैक होने के खतरे से यूजर्स और कंपनियों को चेतावनी देते आ रहे हैं। अब ऐपल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पासवर्ड की जगह नए सिक्योरिटी सिस्टम Passkeys को लाने की तैयारी कर रहा है।
iOS 16 के साथ आएगा नया सिक्योरिटी सिस्टम
ऐपल आईफोन के iOS 16 और मैक कंप्युटर्स के macOS Ventura ओएस के लिए इस साल के आखिर तक पासवर्डलेस लॉगिन सिस्टम ला सकता है। इस बड़े बदलाव का ऐलान कंपनी ने जून में हुए Apple WWDC 2022 इवेंट में किया था। उम्मीद यह भी की जा रही है कि कंपनी इसी महीने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च इवेंट में पासवर्डलेस लॉगिन को इंट्रोड्यूस कर सकती है।
टच या फेस आईडी से होगा ऑथेंटिकेशन
नया लॉगिन सिस्टम आने के बाद आईफोन यूजर्स को वेबसाइट या ऐप्स पर लॉगिन करने के लिए पासवर्ड की जगह पासकी की जरूरत पड़ेगी। यह एक डिजिटल की (Digital Key) है और इसे आपको याद रखने की जरूरत नहीं होगी। लॉगिन से पहले खुद को ऑथेंटिकेट करने के लिए आपको आईफोन या मैक के टच या फेस आईडी का इस्तेमाल करना होगा।
खत्म होगा हैकिंग का खतरा
पासवर्ड की तरह पासकी से भी यूजर फटाफट लॉगिन कर सकेंगे। पासकी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह लीक नहीं होगा। यह इसे हैकिंग प्रूफ भी बनाता है। पासकी यूजर के डिवाइस पर स्टोर्ड होगा, लेकिन ऐपल का iCloud इसे अलग-अलग गैजेट्स के साथ सिंक करके रखेगा। इस पासकी को ऐपल भी नहीं जान सकता। कंपनी इस नए सिक्योरिटी फीचर की टेस्टिंग iOS 16 पब्लिक बीटा में कर रही है और जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन रोलआउट किया जा सकता है।