रायपुर, 30 अगस्त। City Buses will start : छत्तीसगढ़ में कोरोना काल की वजह से सालों से बंद पड़े सरकारी सिटी बस बहुत जल्द फिर से शुरू हो सकती है। इसके संकेत प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए हैं और इसकी शुरुआत बहुत जल्द दुर्ग जिले से होगी।
जहां पर सालों से बंद पड़े 70 सिटी बस फिर से (City Buses will start 🙂 चलाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन मंत्री ने दुर्ग जिले में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर रूट मेप तैयार कर लिया गया है।