INS Vikrant : विक्रांत को नौसेना में शामिल करने की तैयारी

नई दिल्ली, 28 अगस्त। INS Vikrant : स्वदेश निर्मित विमानवाहक युद्धपोत विक्रांत को दो सितंबर को नौसेना की सेवा में शामिल करने के लिए शुक्रवार को इसके चालक दल के १६०० सदस्यों और अन्य कर्मियों ने कड़़ी मेहनत की। युद्धपोत को नौसेना में शामिल करने के लिए होने वाले हाईप्रोफाइल कार्यक्रम से पहले इसकी पेंटिंग और सफाई कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।  पूरे क्षेत्र में २‚००० से अधिक असैन्य कर्मी और नौसेना कर्मी जोर–शोर से अंतिम क्षणों की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

वहीं‚ दूसरी ओर प्रधानमंत्री को ‘गार्ड़ ऑफ ऑनर’ देने के लिए नौसेना के १०० सदस्यों की एक टीम अपने बैंड़ के साथ अभ्यास करते देखी गई। इस पोत का वजन ४५‚००० टन है। यह २६२ मीटर लंबा और ६२ मीटर चौड़़ा है। इसकी अधिकतम गति २८ नॉट है। इसमें करीब २‚२०० कंपार्टमेंट हैं जो इसके चालक दल के करीब १‚६०० सदस्यों के लिए हैं जिनमें महिला अधिकारी और नाविक भी शामिल हैं। पोत पर तीन रसोई होंगी जो इसके चालक दल के १‚६०० सदस्यों के भोजन की जरूरतों को पूरा करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *