Haritalika Teej Parv : सीएम बघेल ने शेयर की ‘तीज उत्सव’ की तैयारियों की तस्वीरें

रायपुर, 26 अगस्त। Haritalika Teej Parv : पोला और हरितालिका तीज पर्व 30 अगस्त को है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल एक ट्वीटर पर तस्वीरें साझा की और लिखा – तीजा-पोला की तैयारी। श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं। शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया तीज पर्व का न्योता

बघेल ने गृहमंत्री शाह को दिया तीज पर्व का न्योता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को देखने के लिए अपने निवास में आमंत्रित किया है। इस दिन यहां पोला और हरितालिका तीज पर्व का आयोजन किया गया है।

बघेल ने गुरुवार की शाम शाह से फोन पर बात कर बताया कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक संस्कृति का रंग सभी त्योहारों में देखने को मिलता है। आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास (Haritalika Teej Parv) के साथ मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *