Twin Tower Explosion : तीन हजार परिवार 10 घंटे तक घरों में रहेंगे कैद

नोएडा, 26 अगस्त। Twin Tower Explosion : ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के कारण रविवार को सेक्टर-93ए की 6 सोसाइटी में रह रहे तीन हजार परिवार 10 घंटे तक घरों में कैद रहेंगे। लोगों के सुबह सात से शाम पांच बजे तक घरों से बाहर निकलने पर रोक रहेगी।

इस दौरान केवल आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर आने और जाने की (Twin Tower Explosion) अनुमति दी जाएगी। इसके आदेश पुलिस, प्राधिकरण और सोसाइटी की एओए ने जारी कर दिए हैं। एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी ट्विन टावर के सबसे ज्यादा नजदीक हैं। इन दोनों सोसाइटी में रहने वाले अधिकांश लोग अपना कीमती सामान निकालकर दूसरे सेक्टर और सोसाइटी में शिफ्ट हो रहे हैं।

इसके अलावा यहां सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिआ और एल्डिको ओलंपिया सोसाइटी है। एल्डिको ओलंपिया सोसाइटी को छोड़कर अधिकांश नौ से 10 मंजिला तक हैं।

एंटी स्मॉग गन और वाटर टैंकर धूल रोकेंगे

सीईओ ने बताया कि धूल का वैज्ञानिक तरीके (Twin Tower Explosion) से निस्तारण करना संभव नहीं है। यह काम न यूपीपीसीबी और न ही डिमोलिशन एजेंसी कर पा रही है। जो भी धूल उड़ेगी, वह बहुत जल्द ही बैठ जाएगी। एंटी स्मॉग गन, वाटर टैंकर और मैकेनिकल स्वीपिंग की व्यवस्था प्राधिकरण से कराई जाएगी। ऐसे में धूल का असर तो होगा लेकिन उसको कम किया जाएगा। लोगों के आने से पहले वातावरण में पीएम-2.5 और पीएम -10 डाटा शेयर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *