रायपुर, 25 अगस्त। CG Satnami Samaj : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष आर पी भतपहरी ने बताया कि 27 अगस्त को राज्य के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी जिला एवम ब्लॉक अध्यक्ष मुख्य इकाई एवं समस्त प्रकोष्ठ को बैठक आयोजित कर सादगी एवं गरिमा पूर्ण ढंग से स्थापना दिवस मनाने हेतु निर्देश दिया है।
आर पी भतपहरी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम संस्था के कार्यालय गुरु घासीदास संस्कृतिक भवन, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में 27 अगस्त को शाम 6 बजे (CG Satnami Samaj) से आयोजित किया गया है।