रायपुर, 22 अगस्त। Strike Employee : कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद तीखा बयान दिया है। आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे कर्मचारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ संकेत दे दिए हैं। हड़ताली कर्मचारियों पर राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। मुख्यमंत्री भोपाल दौरे के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, हालांकि खराब मौसम की वजह से उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Strike Employee) ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि सौदेबाजी नहीं चलने वाली है। कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “ऐसे सौदेबाजी थोड़ी चलेगी”।
छत्तीसगढ़ के करीब चार लाख से ज्यादा अधिकारी (Strike Employee) और कर्मचारी आज से बेमुद्दत हड़ताल पर जा रहे हैं। इससे स्कूलों की पढ़ाई ठप होने के साथ सरकारी दफ्तरों में कामकाज पर भी असर पड़ेगा। इस हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़े तेवर दिखाए हैं।