नई दिल्ली, 22 अगस्त। Sensex Opening Bell : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 345 अंक फिसलकर फिलहाल 59,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 118 अंक गिरकर 17639 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
इससे पहले, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (22 अगस्त 2022) को सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट नजर आई। डाऊ जोंस 300 अंत को नैस्डैक 260 अंकों तक लुढ़का। बड़ी रैली के बाद बाजार में मुनाफावसूली दिखी। ग्रोथ सेक्टर के स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा।
वहीं, एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 75 अंक नीचे लुढ़क (Sensex Opening Bell) कर 17669 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यूरोपीय बाजार भी मिले-जुले ढंग से कारोबार कर रहे है। भारतीय बाजार में घरेलु संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने नकद में 1633 करोड़ रुपये की बिकवाली की।