Road Accident in Raipur : 7 महीने में 1167 सड़क हादसे, 346 लोगों की गई जान

रायपुर, 20 अगस्त। Road Accident in Raipur : रायपुर-कुम्हारी के बीच गुरुवार को सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मौत के बाद रायपुर तक जाम लग रहा है। रायपुर में पिछले 7 महीने के भीतर 1167 सड़क हादसे में 346 लोगों की जान गई है। हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं। इसलिए हादसे रोकने के लिए पुलिस सड़क पर उतर गई है।

बढ़ाई गई चालानी कार्रवाई

चालानी कार्रवाई को 25 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। जुर्माना भी 60 फीसदी ज्यादा वसूला गया है। अगले महीने से पुलिस 30-35 फीसदी कार्रवाई बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि जागरुकता के साथ सख्ती जरुरी है। डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हादसा रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान (Road Accident in Raipur) चलाया जा रहा है।

अधिक दुर्घटनाएं नशा और लापरवाही

ज्यादा हादसों की वजह नशा और लापरवाही है। लोग नशे में गाड़ी चलाते हैं। लोग गाड़ी चलाते वक्त भी फोन पर बात करते हैं। पिछले साल जनवरी-जुलाई 39720 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। उनसे 1.67 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला किया गया है। इस साल 7 महीने में 49840 गाड़ियों से 2.69 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। इसमें सबसे ज्यादा नशे पर जांच की गई। इस पर कार्रवाई पिछले साल की तुलना में 417 फीसदी बढ़ा दी गई।

पुलिस रात 12-3 बजे तक कर रही है कार्रवाई

पुलिस रात 12-3 बजे तक कार्रवाई कर रही है। अब शहर में लगे 600 से ज्यादा कैमरों से कार्रवाई की जा रही है। फुटेज निकालकर ई-चालान घरों में भेजा जा रहा है। 7 महीने में 16286 गाड़ी चालकों के घरों पर ई-चालान भेजकर 1.04 करोड़ जुर्माना वसूला है। अब नवा रायपुर में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

लाइसेंस किए जा रहे सस्पेंड

पुलिस जुर्माना वसूलने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस (Road Accident in Raipur) भी निलंबित कर रही है। सात महीने में 736 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। जबकि पिछले साल 477 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया था। 2020 में 381 का लाइसेंस आरटीओ को भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *