रायपुर, 19 अगस्त। Congress ka Jan Ghoshna : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, किसानों की स्थिति और कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए वादे को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संवैधानिक संकट में फंसी हुई है। प्रदेश में सियासत और रियासत की लड़ाई चल रही है।
24 को CM हाउस घेरेगी BJYM
सियासत में हैं वो रियासत पाना चाहते हैं और जो रियासत में हैं वो सियासत पाना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। एक जंगी प्रदर्शन करेगी। हम बेरोजगार युवाओं से निवेदन करते है कि वे प्रदर्शन में शामिल होकर सहयोग करें।
रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस (Congress ka Jan Ghoshna) करते हुए नारायण चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन साढ़े 3 साल में सरकार ने बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सारे विकास के काम ठप हैं। प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। सरकार गरीब परिवारों का हक छीन रही है। भूपेश सरकार असफल है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार संवैधानिक संकट में है।