CM’s Birthday : समर्पण की भावना से मनाया जाएगा मुख्यमंत्री का जन्मदिन

रायपुर, 18 अगस्त। CM’s Birthday : महापौर ऐजाज ढेबर ने आज महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस को सेवा समर्पण के साथ मनाया जायेगा। 3 दिवसीय स्वास्थ शिविर का बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।

आयोजन जहां रायपुर, हैदराबाद एवं मुंबई के अपने विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे मौजूद जिनसे इलाज के लिए 19, 20 अगस्त को रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्टर करवाने के पश्चात 21, 22, 23 अगस्त को मिल सकेंगे। जिसमे डॉक्टर रत्न झा (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर संगीता झा (हार्मोन्स विशेषज्ञ), डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी (कैंसर विशेषज्ञ), डॉक्टर राजीव मेनन (हृदय विशेषज्ञ), डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल नदीम (लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन), जैसे नामी डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

महापौर ऐजाज ढेबर ने बताया (CM’s Birthday) इस शिविर में रायपुर शहर के डॉक्टर्स उनके संस्थान एवं स्वस्थ विभाग के साथ-साथ विभिन्न एनजीओ भी भाग ले रहे है। इस शिविर में विभिन्न स्वस्थ संबंधी उपकरण प्रदान किए जा रहे है। महापौर ने इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा की इस शिविर के माध्यम से रायपुर के अलावा विभिन्न शहरों के लोग भी इस शिविर का लाभ उठा पाएंगे।

इस शिविर के माध्यम से उन लोगो को ज्यादा फायदा पहुंचेगा जिन्हे पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नही मिल पाता है।महापौर ने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो से आने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *