Congress in CG : चुनावी सुगबुगाहट शुरू, कांग्रेस ने बनाई राजनीतिक मामलों की समिति

रायपुर, 17 अगस्त। Congress in CG : छत्तीसगढ़ में चुनावी सुगबुगाहट शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है।

इनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू औैर गिरीश देवांगन के नाम शामिल है। एआईसीसी से संबंध प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का को भी शामिल किया गया है।

कमेटी के पदेन सदस्य प्रदेश में निवासरत एआईसीसी सेक्रेटरी कमेटी भी रहेंगे। इसी तरह इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्यों में महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस औैर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी में एआईसीसी के सचिव विकास उपाध्याय औैर राजेश तिवारी को (Congress in CG) भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *