रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने राशनकार्ड नवीनीकरण के नाम पर प्रदेश के लाखों राशनकार्डधारकों को अकारण परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि अंतिम तिथि की मियाद के बाद प्रदेशभर में लाखों राशनकार्ड निरस्त माने जा रहे हैं क्योंकि उनका नवीनीकरण नहीं हो पाया है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि राशनकार्ड नवीनीकरण के नाम पर प्रदेश सरकार ने अपने दीगर फैसलों की तरह ही राजनीतिक व प्रशासनिक नासमझी का ही परिचय दिया है। प्रदेश सरकार नवीनीकरण के इस नौटंकी का औचित्य प्रदेश को बताए। दुर्ग जिले के 33 हजार कार्ड निरस्त होने का जिक्र कर उन्होंने पूछा कि क्या प्रदेश की सरकार राशनकार्डधारकों को संदेह के दायरे में घसीटने का घृणित उपक्रम नहीं कर रही है? राशनकार्ड नवीनीकरण की इस पूरी नौटंकी में नया कुछ नहीं हुआ है, सिवाय इसके कि नए कार्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो छपनी है। श्री सुन्दरानी ने जानना चाहा कि क्या सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो के लिए ही राशनकार्डों के नवीनीकरण की यह समूची नौटंकी रची गई है? प्रदेश सरकार यह भी स्पष्ट करे कि जिन लोगों के राशनकार्डों का नवीनीकरण किन्ही कारणों से नहीं हो पाया या परिस्थितिवश जो राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं, अब उन कार्डधारकों की क्या स्थिति रहेगी?