Jhunjhunwala Passes Away : निवेशकों के गुरु झुनझुनवाला का निधन

नई दिल्ली, 14 अगस्त। Jhunjhunwala Passes Away : शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर शख्स की नजर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर होती है। आज यानी 14 अगस्त को झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। आज हम आपको बताएंगे कि आखिरी वक्त में झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो को कैसे मेंटेंन किया था। आपको बता दें कि ये सभी आंकड़े जून तिमाही के हैं।

-जून तिमाही के दौरान सरकारी एल्युमीनियम फर्म नाल्को में राकेश झुनझुनवाला (Jhunjhunwala Passes Away) की हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई थी। 31 मार्च, 2022 तक झुनझुनवाला के पास 2,50,00,000 इक्विटी शेयर या कंपनी में 1.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

-राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही के दौरान डेल्टा कॉर्प में हिस्सेदारी बेची। 31 मार्च, 2022 तक दोनों के पास कुल मिलाकर 2 करोड़ इक्विटी शेयर या कंपनी में 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब कम हैं।

– जून तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स के 30,00,000 इक्विटी शेयर बेचे। पिछली तिमाही में 39,250,000 इक्विटी शेयरों या 1.18 प्रतिशत की तुलना में जून तिमाही के दौरान कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 36,250,000 इक्विटी शेयरों या 1.09 प्रतिशत तक कम हो गई थी।

-जून तिमाही तक बिग बुल के पास ट्रैक्टर निर्माता कंपनी में 1.39 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1,830,388 इक्विटी शेयर थे। इससे पहले कंपनी में 75 लाख शेयर या 5.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

– NCC, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस, जियोजित फाइनेंस सर्विस और Aptech सहित अलग-अलग कंपनियों में कॉर्पोरेट कार्रवाई के कारण झुनझुनवाला की होल्डिंग प्रतिशत के संदर्भ में बदल गई है। हालांकि शेयरों की संख्या जस की तस बनी हुई है।

– जून तिमाही के दौरान कुछ कंपनियों में झुनझुनवाला (Jhunjhunwala Passes Away) की हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई थी। इस सूची में अनंत राज, एग्रो टेक, केनरा बैंक, क्रिसिल, एडलवाइस फाइनेंशियल, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडियन होटल्स, जुबिलेंट फार्मोवा, मैन इंफ्रा, ओरिएंट सीमेंट, प्रोजोन इंटू, रैलिस इंडिया, टाटा कम्युनिकेशन, टाइटन, वीए टेक वाबैग, वॉकहार्ट, बिलकेयर, , मेट्रो ब्रांड्स और जुबिलेंट इंग्रेविया शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *