Bharat Jodo Padyatra : हाथों में तिरंगा लिए दूर-दराज पहुंचे शिक्षा मंत्री टेकाम

बलरामपुर, 11 अगस्त। Bharat Jodo Padyatra : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में प्रदेश के कैबिनट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल हुए। पद यात्रा पुलिस चौकी से होते हुए काली मंदिर तक गई और वापस राजीव गांधी चौक पर धरना स्थल पर पहुंची।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पद यात्रा की रूपरेखा तैयार की थी, जिसमें ब्लाक स्तर के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा दूरदराज के लोग भी हाथों में तिरंगा लिए इस पद यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. सिंह टेकाम ने कहा कि आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर हम सभी भारत जोड़ो पद यात्रा पर निकले हुए हैं, यह सभी विधानसभा में होना है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी (Bharat Jodo Padyatra) तक यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराना है, और आजादी का जश्न अच्छे से बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *