लखनऊ, 11 अगस्त। Famous Comedian Raju : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्क आउट के दौरान कार्डिएक अरेस्ट के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को राजू श्रीवास्तव की हर संभव मदद (Famous Comedian Raju) करने का निर्देश दिया है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्क आउट के दौरान अचानक सीने में दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि राजू की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें दवाओं के साथ दुआओं की भी जरूरत है। राजू के दिल की धमनियों में कई ब्लॉकेज हैं। जब से राजू के बीमार होने की खबर सामने आई है, उनके करोड़ों फैंस में निराशा है और सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस (Famous Comedian Raju), द कपिल शर्मा शो, शक्तिमान जैसे टीवी शो के अलावा राजू श्रीवास्तव ने कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। 58 साल के राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हैं।