IND-W vs PAK-W T20 : पाकिस्तान को पीटकर भारतीय महिला टीम अंक तालिका में शीर्ष पर

बर्मिंघम, 1 अगस्त। IND-W vs PAK-W T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी पहली जीत रविवार (31 जुलाई) को दर्ज की। उसने ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक है। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया नेट रनरेट में बेहतर है।

बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवरों का कर दिया गया। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह (IND-W vs PAK-W T20) मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवरों में 99 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने 100 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उसने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।विज्ञापन

स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार अर्धशतक

100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में ही 61 रन की साझेदारी कर ली। शेफाली नौ गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली के आउट होने के बाद भी स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने आठवें ओवर में तुबा हसन की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकार अपना अर्धशतक पूरा किया।

मेघना ने मंधाना के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया

एक विकेट गिर जाने के बाद एस. मेघना और स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया। मेघना ने संभलकर बल्लेबाजी की। वहीं, स्मृति ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रही थीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। भारत को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा। ओमैमा सोहैल ने एस. मेघना को क्लीन बोल्ड कर दिया। मेघना ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले।विज्ञापन

मंधाना ने चौके से किया मैच का अंत

मेघना के बाद क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्ज उतरीं। मंधाना और रोड्रिग्ज ने मिलकर मैच को समाप्त किया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मंधाना ने चौका लगाकर मैच भारत के नाम कर दिया। वह 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। मंधाना का स्ट्राइक रेट 150 का रहा। रोड्रिग्ज तीन गेंद पर दो रन बनाकर नाबाद रहीं।

पाकिस्तान के लिए मुनीबा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान की कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक (IND-W vs PAK-W T20) नहीं लगा सकी। मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रनों का योगदान दिया। ओमैमा सोहैल और आयशा नसीम ने 10-10 रन बनाए। भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *