नई दिल्ली, 31 जुलाई। Covid-19 In India : देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (31 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,676 हो गई है जो कि कल की तुलना में 292 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं और 19,336 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 39 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1333 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19 In India) के 1,333 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है। हालांकि, इस दौरान 944 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4,230 सक्रिय मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन के नए-नए सब वैरिएंट्स की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुंबई का हाल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Covid-19 In India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 286 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। महानगर में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 817 है। बीएमसी के अनुसार बीते 24 घंटों में 265 लोगों ने कोरोना को मात दी है। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 11 लाख तीन हजार 25 लोग ठीक हो चुके हैं।