रायपुर, 25 जुलाई। CG Assembly : भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में कर्मचारियों के प्रांत व्यापी हड़ताल को लेकर शून्यकाल में मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश के शासकीय कार्यालय पूरी तरह बंद है। सचिवालय, संचनालय, संभाग आयुक्त, कलेक्ट्रेड, कालेज, स्कूल, सभी शासकीय कार्यालय बंद है।
अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश (CG Assembly) में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी पिछले दो दिनों से आने वाले पांच दिनों तक आंदोलन पर हैं। पूरे छत्तीसगढ़ का सरकारी कार्यालय 9 दिन बंद रहने वाले हैं। आज सुबह स्कूल में बच्चे गये तो स्कूलों में ताला दिखाई दिया। लोग कलेक्ट्रेट में गये तो वहां ताला दिखाई दिया।
वादा तोड़ने का आरोप
छत्तीसगढ़ के पूरे अधिकारी, कर्मचारी इस सरकार की वादाखिलाफी के कारण उनको DA नहीं दिया गया, उनको HRA नहीं दिया गया, जो इनके जन घोषणा पत्र में वायदे किये गये थे, एक भी वादे पूरे नहीं किये गये। यह शायद पूरे छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है, छत्तीसगढ़ में पूरा ताला लगा हुआ है। यह आपको बताना जरूरी है। जनता खाली हाथ लौट-लौटकर आ रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि, सभी प्रकार के शासकीय कार्यालय में ताला लगा हुआ है। गांव से लोग शहर में आ रहे हैं, कलेक्टर कार्यालय में आ रहे हैं। ये काम करवाने के लिए घूम रहे हैं। परंतु उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। इस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। हम आपसे चाहते हैं कि हमने इसके ऊपर स्थगन दिया हुआ है, आप इसके ऊपर में चर्चा करवाएं। आज यह स्थिति है।
उन्होंने कहा (CG Assembly) कि हमने तो वादा नहीं किया था कि हम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को रेगुलर करेंगे। हमने नहीं कहा था कि जितने शासकीय कर्मचारी हैं, उनकी वेतन विसंगति को दूर करेंगे। उनका जो DA है वह बढ़ाया जाएगा, उनका मकान भत्ता बढ़ाया जाएगा ये वादा आपने किया था। आज यह सरकार एक भी वादे पूरे नहीं कर रही है और उसको लेकर पूरे प्रदेश में सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर है। हम चाहते हैं कि आप इसके ऊपर सदन में चर्चा करवाएं।