Congress Satyagraha : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी विरोध

रायपुर, 25 जुलाई। Congress Satyagraha : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी का एक और सम्मन पहुंचा है। 26 जुलाई को फिर सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी। इसको लेकर कांग्रेस ने फिर विरोध किया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 26 जुलाई को शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने का आवाहन किया है। कांग्रेस ने कहा है जबतक पूछताछ पूरी नहीं होगी तब तक ये सत्याग्रह जारी रहेगी। इसमें कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस के सत्याग्रह को बीजेपी ने नौटंकी बताया और नेताओं को बचाने के लिए संवैधानिक एजेंसी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी पर लगाया ये आरोप 

दरअसल, कुछ दिन पहले ही ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की जिसके बाद देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। रायपुर में भी ईडी कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन (Congress Satyagraha) किया। अब 26 जुलाई को भी कांग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है। सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन होगा। सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर जाने पर सत्याग्रह किया जाएगा और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से बाहर नहीं आ जाती हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एजेंसियों के दुरुपयोग कर रही है। 

बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये बड़ा बयान

इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस को नौटंकी करने की आदत पड़ चुकी। दिल्ली के शीर्ष नेताओं के सामने नंबर बढ़ाने कवायद चापलूसी की सारी सीमाओं को पार करने लगे है। देश संवैधानिक जांच एजेंसी को राजनीतिक दबाव में लाकर अपने नेताओं को बचाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं. सोनिया गांधी और राहुल को नामचीन घोटालों में जुड़े हुए है। इस बात को कांग्रेस जानती है. कांग्रेस के गांधीवाद दर्शनशास्त्र को पिछले साढ़े तीन साल में जनता अवगत हो चुकी है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को दी थी चेतावनी 

गौरतलब है कि 21 जुलाई को जब नेशनल हेराल्ड (Congress Satyagraha) के मामले में सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस सड़क पर उतर गई थी। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को चेतावनी देते हुए कहा था कि ईडी कार्यालय का आंख खोलने आए है। ईडी वाले के पास 5 सवाल नहीं हैं और 5 दिन से पूछताछ करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *